A place for Teaching plan according to new pattern (prerna suchi) and assessment form of class 6, 7, 8.
Translate
Saturday, October 10, 2020
Monday, October 5, 2020
हिन्दी का आकलन प्रपत्र कक्षा 6 के लिए ।
निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 20 तक वास्तुनिष्ठ प्रश्न हैं । सभी प्रश्न 3 अंकों के हैं कुल 25 प्रश्न हैं ।
प्र1- आप किस कक्षा मेें पढ़ते हैं ?
•6 •7 •8 •5
प्र2- राम एक लड़का है ।
प्रस्तुत वाक्य में राम क्या है?
▪ विशेषण ▪ संज्ञा ▪ क्रिया
प्र3- " रात " का विलोम क्या होगा?
▪ अंधेरा ▪ संध्या ▪ दिन
प्र4- वाक्य के लिए एक शब्द बताइए ।
" जो पढ़ा लिखा न हो ।"
▪ अनपढ़ ▪ गवार ▪ समझदार
प्र5- कमल का समानार्थि शब्द बताइए ।
▪ पंकज ▪ पुष्प ▪ गुलाब
प्र6- विशेषण बताइए
" सभी मंत्री बहुत लज्जित हुए ।
▪ मंत्री ▪ बहुत ▪ लज्जित
प्र7- बापू के किस गुण के कारण लोग उनकी ओर आकृष्ट होते थे ।
▪ आलोचना ▪ कठोरता ▪ प्रेम और सहानुभूति
प्र8- राम ने पुस्तक पढ़ी ।
इसमें "पढ़ी " क्या है?
▪ कर्ता ▪ कर्म ▪ क्रिया
प्र9- महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस किस दिन मनाया जाता है ।
• 2 अक्तूबर •5 सितम्बर • 15 अगस्त
प्र10- चिकना घड़ा होना, मुहावरे का अर्थ क्या होगा ।
• फिसल जाना • किसी बात का असर होना • घड़े को तेल लगाना
प्रत11- " पुकारते" क्रिया का भाववाचक संज्ञा क्या होगा ।
• पुकार • पुकारो • पुकारना
प्र12- " रामावतार " का संधि विच्छेद कीजिए ।
• राम + अवतार • रामा + वतार • रामव + तार
प्र13- " लड़का" का बहुवचन बताइए ।
• लड़के • लड़की • बेटे
प्र14- संज्ञा के कितने भेद हैं ।
• 4 • 5 • 6
प्र15- " सच " का तत्सम् रूप बताइए ।
• सही • सत्य • सर्वथा
प्र16- " मनुष्य " का तद्भव बताइए ।
• मानुस • मानव • मानवता
प्र17-
प्र18- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
यह किस महान देश भक्त का चित्र है?
▪ महात्मा गाँधी ▪ भगतसिंह ▪ सुभाष चंद्र बोस
▪ 6 ▪7 ▪ 8
प्र19- अच्छा का विलोम बताइए ।
▪ बुरा ▪ श्रेष्ठ ▪ महान
प्र20- हामिद ने मेले से क्या खरीदा ।
▪ चिमटा ▪ मिट्टी का हाथी ▪ मिट्टी का गुड्डा
प्र21- गाँधी जी ने अपने आश्रम को प्रयोगशाला क्यों कहा ?
प्र22- शब्दों के तत्सम रूप लिखिए ।
भसम , औषधि , सरीर
प्र23- " आंखों में चमक होना " मुहावरे का प्रयोग करके वाक्य बनाइए?
प्र24- निम्न शब्दों के दो दो पर्यायवाची लिखिए ।
दिन , फूल , आकाश
प्र25- दोहे का अर्थ लिखिए
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गये न उबरै , मोती मानुस चून ।।
Thursday, October 1, 2020
Wednesday, September 30, 2020
Sunday, September 27, 2020
Friday, September 25, 2020
Thursday, September 24, 2020
Wednesday, September 23, 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)