निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 20 तक वास्तुनिष्ठ प्रश्न हैं । सभी प्रश्न 3 अंकों के हैं कुल 25 प्रश्न हैं ।
प्र1- आप किस कक्षा मेें पढ़ते हैं ?
•6 •7 •8 •5
प्र2- राम एक लड़का है ।
प्रस्तुत वाक्य में राम क्या है?
▪ विशेषण ▪ संज्ञा ▪ क्रिया
प्र3- " रात " का विलोम क्या होगा?
▪ अंधेरा ▪ संध्या ▪ दिन
प्र4- वाक्य के लिए एक शब्द बताइए ।
" जो पढ़ा लिखा न हो ।"
▪ अनपढ़ ▪ गवार ▪ समझदार
प्र5- कमल का समानार्थि शब्द बताइए ।
▪ पंकज ▪ पुष्प ▪ गुलाब
प्र6- विशेषण बताइए
" सभी मंत्री बहुत लज्जित हुए ।
▪ मंत्री ▪ बहुत ▪ लज्जित
प्र7- बापू के किस गुण के कारण लोग उनकी ओर आकृष्ट होते थे ।
▪ आलोचना ▪ कठोरता ▪ प्रेम और सहानुभूति
प्र8- राम ने पुस्तक पढ़ी ।
इसमें "पढ़ी " क्या है?
▪ कर्ता ▪ कर्म ▪ क्रिया
प्र9- महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस किस दिन मनाया जाता है ।
• 2 अक्तूबर •5 सितम्बर • 15 अगस्त
प्र10- चिकना घड़ा होना, मुहावरे का अर्थ क्या होगा ।
• फिसल जाना • किसी बात का असर होना • घड़े को तेल लगाना
प्रत11- " पुकारते" क्रिया का भाववाचक संज्ञा क्या होगा ।
• पुकार • पुकारो • पुकारना
प्र12- " रामावतार " का संधि विच्छेद कीजिए ।
• राम + अवतार • रामा + वतार • रामव + तार
प्र13- " लड़का" का बहुवचन बताइए ।
• लड़के • लड़की • बेटे
प्र14- संज्ञा के कितने भेद हैं ।
• 4 • 5 • 6
प्र15- " सच " का तत्सम् रूप बताइए ।
• सही • सत्य • सर्वथा
प्र16- " मनुष्य " का तद्भव बताइए ।
• मानुस • मानव • मानवता
प्र17-
प्र18- इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
यह किस महान देश भक्त का चित्र है?
▪ महात्मा गाँधी ▪ भगतसिंह ▪ सुभाष चंद्र बोस
▪ 6 ▪7 ▪ 8
प्र19- अच्छा का विलोम बताइए ।
▪ बुरा ▪ श्रेष्ठ ▪ महान
प्र20- हामिद ने मेले से क्या खरीदा ।
▪ चिमटा ▪ मिट्टी का हाथी ▪ मिट्टी का गुड्डा
प्र21- गाँधी जी ने अपने आश्रम को प्रयोगशाला क्यों कहा ?
प्र22- शब्दों के तत्सम रूप लिखिए ।
भसम , औषधि , सरीर
प्र23- " आंखों में चमक होना " मुहावरे का प्रयोग करके वाक्य बनाइए?
प्र24- निम्न शब्दों के दो दो पर्यायवाची लिखिए ।
दिन , फूल , आकाश
प्र25- दोहे का अर्थ लिखिए
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गये न उबरै , मोती मानुस चून ।।
No comments:
Post a Comment